21 दिन नहीं 21 साल घरों में हमें बंद कर दो पर जो गरीब भूखे सड़कों पर 3 दिन से घूम रहे हैं उन्हें उनके घर पहुंचा दो।
कोरोना की जंग जीत जाएंगे हम पर मासूमों को भूखा तड़प तड़प कर मरने के लिए नहीं छोड़ सकते। मोदी जी के द्वारा उठाए गए हर एक कदम की हम सराहना करते हैं। उनके हर एक निर्णय में हम सभी उनके साथ हैं पर एक विनती है उनसे बहुत से लोग सड़कों पर 3 दिन से लगातार पैदल चल रहे हैं। भूखे हैं खाना तो मिल नहीं रहा है लेकिन पुलिस का डंडा हर एक 10 किलोमीटर पर लगातार उन्हें खाना पड़ रहा है। कुछ ऐसी व्यवस्था हो जिससे इनका स्वास्थ्य जांच करके इन्हें इनके घर तक पहुंचाया जा सके।
Manish Kasyap